एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर तहसील के समेज गांव में बादल फटने के बाद आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों का दुःख बांटने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती और ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मंदिर न्यास रामपुर (संचालित विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश) की ओर से स्वयंसेवकों के दल ने क्षेत्र का दौरा किया।
विनय शर्मा ने बताया कि ये बहुत बड़ी त्रासदी हुई है जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता लेकिन छोटी सी कोशिश की।
उन्होंने कहा कि….नई जिंदगी शुरू करने के लिए कुछ जरूरी घर का सामान, तरपाल, गद्दे, कंबल, एक सप्ताह का राशन किट, प्रेशर कुकर, कुछ बर्तन, साबुन तेल, पेस्ट बाल्टी मग इत्यादि लगभग 30 परिवारों को वितरित किया।
भगवान सभी मृतकों की आत्मा की शांति दे एवम सभी परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।