एप्पल न्यूज, लूहरी रामपुर बुशहर
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 में स्वतन्त्रता दिवस परियोजना बांध स्थल पलेही में हर्षोल्लास से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक / परियोजना प्रमुख, सुनील चौधरी ने परियोजना में तैनात हिम्पैस्को सुरक्षा गार्डों की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस समारोह में मैरार्ज पटेल इजीनियरिंग के अधिकारीगण, परियोजना के अधिकारी / कर्मचारी, हिन्पैस्को एवं अनुबन्ध कर्मचारी उपस्थित थे।
चौधरी ने स्वतन्त्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा देश को गुलामी से आजादी दिलाने के लिए हुए कुर्बान अमर शहीदों एवं देशभक्तों के अमूल्य योगदान की सराहना की।
उन्होंने परियोजना की गतिविधियां तथा परियोजना द्वारा स्थानीय क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सांझा किया था सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को परियोजना की सफलता के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने का आवाहन किया।
इसके अतिरिक्त माह जुलाई, 2024 में आनी एवं रामपुर उपमण्डल में बादल फटने से आई बाढ़ में जान गवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की।
स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार इस प्राकृतिक आपदा के चलते मृतकों के परिजनों को सांत्वनास्वरुप सांस्कृतिक कार्यक्रम तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित किया गया।
इस समारोह में महाप्रबन्धक (आर एड आर) अलका जायसवाल, महाप्रबन्धक (वित एवं लेखा) संतोष कुमार दास, महेन्द्र नेगी. उप-महाप्रबन्धक (सिविल), यादविन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (विद्युत) एवं राजेन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (मा.सं) अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।