एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज बुधवार से जीरो आवर शुरू होगा।
प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब विधानसभा सदस्यों को आधे घंटे के जीरो आवर की सुविधा मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को विधानसभा में यह घोषणा की।
पठानिया ने कहा कि जीरो आवर आधे घंटे का होगा और यह प्रश्नकाल के समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि जीरो आवर के दौरान सदस्य तात्कालिक जनहित के उन मुद्दों को संक्षेप में उठा सकेंगे।
इसके लिए उन्हें केवल एक मिनट या इससे कुछ अधिक समय मिलेगा और संबंधित मंत्री इस पर अपना पक्ष रखेंगे।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि आज विधानसभा में सभी पक्षों के साथ चर्चा के बाद इसके नियम तय किए जायेंगे कि किस तरह इसे लागू किया जाए।