एप्पल न्यूज़, तकलेच/रामपुर बुशहर
PM SHRI राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच रामपुर बुशहर शिमला की छात्रा आर्ची ठाकुर ने हाल ही में हुए 32वे बाल विज्ञान मेले में खंड स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
यूनिवर्सल डिसास्टर सायरन सिस्टम मॉडल के तहत आर्ची ठाकुर ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस छात्रा का चयन जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए हुआ है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर ने छात्रा का स्वागत किया उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से स्कूल का नाम खंड स्तर पर रोशन किया है उसी प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराए।
आर्ची ठाकुर ने इसका श्रेय अपने अध्यापको को दिया जिनके दिशानिर्देश पर वो इस मॉडल को सबके सामने प्रस्तुत कर पाई।
इस प्रतियोगिता का प्रतिनिधि करने के लिए स्थानीय पाठशाला के अध्यापक विजय पाल एवं भरत बदरेल की सेवाएं विशेष रूप से रही।