लक्ष्मी दास नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने                       

 एप्पल, न्यूज़, नई दिल्ली/ऊना 

ऊना के समाज सेवी और प्रसिद्ध  बैंकर लक्ष्मी दास को  नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड  क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड  का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

वह इस समय  राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन के पद पर कार्यरत है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड  क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड देश भर के 1600 अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स और 50000  क्रेडिट  कोआपरेटिव सोसाइटीज का शीर्ष   संगठन है  जो कि देश भर में अर्बन कोआपरेटिव बैंकों  और    क्रेडिट  कोआपरेटिव सोसाइटीज  का मजबूत नेटवर्क स्थापित करता है।

ताकि बैंकिंग को आम आदमी तक पहुँचाया जा सके। लक्ष्मी दास   खादी और ग्रामोद्योग कमीशन मुम्बई के अध्यक्ष रहे हैं।

इसके इलाबा बह हिमाचल खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन के चेयरमैन , हरिजन सेवक संघ के सचिव , गाँधी स्मारक प्राकृतिक  चिकित्सा समिति राजघाट दिल्ली के चेयरमैन ,हिमाचल प्रदेश भूदान बोर्ड के सदस्य सचिव जैसे प्रतिष्ठित पदों पर तैनात रहे हैं /
दिल्ली में कार्यरत हिमाचली संगठनों , हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन , हिमाचल कल्याण सभा , हिमाचल मण्डी जन कल्याण सभा ,ऊना सभा ने उनके  चुनाव पर खुसी जाहिर करते हुए इसे हिमाचल के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया है और उन्हें बधाई और शुभ कामनाएं अर्पित की हैं 

Share from A4appleNews:

Next Post

कैबिनेट फैसले- नादौन को SDPO कार्यालय, वन मित्र भर्ती को हरी झंडी, शिमला की पार्किंग को कैबिनेट कमेटी, करीब 200 नए पद सृजित

Tue Oct 22 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वन विभाग में 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई, इसमें 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त को समाप्त कर दिया गया है।बैठक में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा […]

You May Like

Breaking News