एप्पल, न्यूज़, नई दिल्ली/ऊना
ऊना के समाज सेवी और प्रसिद्ध बैंकर लक्ष्मी दास को नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
वह इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन के पद पर कार्यरत है।
नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड देश भर के 1600 अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स और 50000 क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज का शीर्ष संगठन है जो कि देश भर में अर्बन कोआपरेटिव बैंकों और क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज का मजबूत नेटवर्क स्थापित करता है।
ताकि बैंकिंग को आम आदमी तक पहुँचाया जा सके। लक्ष्मी दास खादी और ग्रामोद्योग कमीशन मुम्बई के अध्यक्ष रहे हैं।
इसके इलाबा बह हिमाचल खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन के चेयरमैन , हरिजन सेवक संघ के सचिव , गाँधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट दिल्ली के चेयरमैन ,हिमाचल प्रदेश भूदान बोर्ड के सदस्य सचिव जैसे प्रतिष्ठित पदों पर तैनात रहे हैं /
दिल्ली में कार्यरत हिमाचली संगठनों , हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन , हिमाचल कल्याण सभा , हिमाचल मण्डी जन कल्याण सभा ,ऊना सभा ने उनके चुनाव पर खुसी जाहिर करते हुए इसे हिमाचल के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया है और उन्हें बधाई और शुभ कामनाएं अर्पित की हैं