एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रात करीब 3:30 बजे नोगली-तकलेच मार्ग पर मषेली कैंची के समीप एक बोलेरो पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी नोगली खड्ड में जा गिरी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही बतुना और दलोट गांव के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक दलीप कुमार, निवासी थली (देवनगर), को वाहन से बाहर निकाला और रात भर के प्रयासों के बाद उसे रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अंधेरे, संकरी सड़कों और सुरक्षा दीवारों की कमी के चलते ऐसे हादसे आम हो गए हैं।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







