IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

“धनतेरस” दीपावाली के लिए बाजार सजे, सोना- चांदी खरीदना शुभ, रामलाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ की अनूठी योजना का उठाएं लाभ

एप्पल न्यूज़, शिमला

धनतेरस के साथ ही दीपावली पर्व की शुरूआत हो गई है।

आज के दिन भगवान धनवंतरि प्रकट हुए थे। साथ ही इस दिन कुबेर भगवान की पूजा की जाती है।

इस दिनघर की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए लोग सोना, चंादी, बर्तन से लेकर झाड़ू तक शुभ चीजों की खरीददारी करते हैं।

शिमला सहित प्रदेश भर में धनतेरस पर्व को मनाने के लिए बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं।

लोग भी जमकर सामान की चांदी खरीददारी कर रहे हैं। 

रामपुर बुशहर में राम लाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ के प्रबंधक पवन आनंद ने बताया कि इस दिन विशेष रूप से सोना चांदी खरीदना अति शुभ फलदायी माना जाता है।

इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपना आशीर्वाद बनाए रखती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फर्म को 100 वर्ष पूरे हो रहे है इसी उपलक्ष्य में दिवाली पर विशेष योजना पेश की गई है।

इसमें 20 हजार के सोना और 10 हजार चांदी की खरीद पर ऑल्टो कार जीतने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूटी, माइक्रोवेव, और मिक्सी सहित अन्य इनाम उपहार स्वरूप ग्राहकों को प्रदान किए जाएंगे।

उन्हेंने कहा कि रामपुर बुशहर में राम लाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ समूचे क्षेत्र की पहली ज्वेलरी शॉप है और आज ग्राहकों के विश्वास और भरोसे से 100 वर्ष पूरे कर रहे है।

उन्होंने लोगों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। धनतेरस से ही दिवाली का आगाज होता है और आगे दिवाली और लवी भी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

चायल में "वन रक्षकों" के 74वें सत्र के दीक्षान्त समारोह, कुशल कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व शुभम अवस्थी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु बने

Tue Oct 29 , 2024
एप्पल न्यूज़, चायल/सोलन वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 74वें सत्र के दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। डॉ पवनेश कुमार, भारतीय वन सेवा अधिकारी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) वन विभाग, हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही आर‐ लालनुन सान्गा, अतिरिक्त […]

You May Like