एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
आनी वाह्य सिराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने बाले एकमात्र एनएच 305 सड़क की दयनीय हालत को लेकर नेशनल हाईवे 305 संघर्ष समिति जलोडी जोन की एक बैठक सोमवार को चौहनी में आयोजित की गई।
इसमें सरकार व विभाग से क्षेत्र की जनता ने एनएच 305 सड़क मार्ग को जल्द चौड़ा करने और जलोडी दर्रे के नीचे सुरंग निर्माण की प्रक्रिया को जल्द सिरे चढ़ाने की मांग उठाई है।
संघर्ष समिति का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर सम्बधित विभाग को जल्द आगामी कार्यवाही के निर्देश जारी करे।
![](https://a4applenews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241203_120151-1024x660.jpg)
बैठक में शामिल प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशन लाल, उप.प्रधान ग्राम पंचायत खणी दया राम, उप.प्रधान लझेरी जीत राम , उपप्रधान वटाला मान सिंह सहित संघर्ष समिति के सदस्य भाग चन्द , किशन ठाकुर , प्रताप ठाकुर , गीता , हेम राज, राजेन्द्र कुमार, मिलाप, विनोद, देवेन्द्र , केहर सिंह , वीर सिंह तथा किशोरी लाल आदि का कहना है कि सैंज से औट तक 97 किलोमीटर लंबे एनएच 305 सड़क को एनएच घोषित हुए 10 साल से अधिक का समय बीत चुका है।
परंतु अभी तक सड़क को चौड़ा नहीं किया गया है, जबकि पिछले चार- पांच सालों से जलोडी जोत सुरंग का सर्वे चला हुआ है जो अभी तक भी फाइनल नहीं हुआ है।
संघर्ष समिति का कहना है कि बरसात के दिनों में नेशनल हाईवे ज्यादातर बंद रहता है जिसके कारण आम जनता को सेब सीजन में भारी दिखतों का सामना करना पड़ता है। खनाग से औट तक तो सड़क का और भी बुरा हाल है। सड़क सिंगल लेन होने से सड़क मार्ग पर जाम लगना आम बात हो गई हैए जिससे आनी और बंजार क्षेत्र के लोगों और वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संघर्ष समिति सरकार से मांग करती है कि नेशनल हाईवे 305 को जल्द से जल्द डबल लेन किया जाए और सुरंग का निर्माण भी जल्द शुरू करवाया जाएए ताकि क्षेत्र की जनता को सुविधा मिल सके।
संघर्ष समिति ने चेताया है कि सड़क की इस गंभीर समस्या को यदि जल्द न सुलझाया गया तोए आने वाले समय में आम जनता को लामबद होकर मजबूरन आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।