दुःखद- रामपुर बुशहर में भद्राश के पास खड्ड में गिरी कार, महिला सहित 3 की मौत

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर के समीप भद्राश में एक तेज रफ्तार कार के मछाड़ा खड्ड में गिरने से उसमें सवार महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उस समय इस कार में 4 लोग सवार थे। इसमें एक महिला व 3 पुरुष सवार थे।
जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हादसे में मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कार चालक मींटू चौहान निवासी गांव बजेटली तहसील ननखड़ी जिला शिमला, 28 वर्षीय शीतल चौहान पत्नी मीन्टू चौहान और 24 वर्षीय आलोक शर्मा निवासी गांव बजेटली तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है।

वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय अरुण चौहान उम्र निवासी गांव बजेटली डाकघर सूरड तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है।

डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं", कांग्रेस का "जश्न नहीं, जश्ने बर्बादी है"- भाटिया

Tue Dec 3 , 2024
गौरव भाटिया ने कांग्रेस सरकार की तुलना क्राइम मास्टर गोगो और बंटी बबली से की  एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की निकम्मी निठल्ली सरकार 2 वर्ष पूरे करने जा रही है, इस अवसर पर वह जश्न मनाना चाहते है। तो हम यह पूछना चाहेंगे कि क्या यह जश्ने […]

You May Like