एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर के समीप भद्राश में एक तेज रफ्तार कार के मछाड़ा खड्ड में गिरने से उसमें सवार महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। उस समय इस कार में 4 लोग सवार थे। इसमें एक महिला व 3 पुरुष सवार थे।
जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कार चालक मींटू चौहान निवासी गांव बजेटली तहसील ननखड़ी जिला शिमला, 28 वर्षीय शीतल चौहान पत्नी मीन्टू चौहान और 24 वर्षीय आलोक शर्मा निवासी गांव बजेटली तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है।
वहीं घायल व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय अरुण चौहान उम्र निवासी गांव बजेटली डाकघर सूरड तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है।
डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।