SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

काजा पंचायत में जुआ व ताश खेलने पर लगा प्रतिबंध, अन्यथा लगेगा 40 हजार रूपये जुर्माना

1
IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow
  • स्नूकर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित
  • स्नूकर में नाबालिग का प्रवेश हुआ प्रतिबंधित

एक नया सूरज उगाना चाहती हूं
हर घर बसाना चाहती हूं
मैं ही हर घर की खुशी
सच कहूँ तो मैं समाज बचाना चाहती हूं
ये पक्तियां काजा पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं पर बिल्कुल स्टीक उतरती है। यूं तो महिलाओं को आधी आवादी भी कहते है। लेकिन असल में अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं । काजा पंचायत की आधी
आबादी ने कई ऐसे फैसले लिए है जोकि आने वाले समय में काजा पंचायत के लिए ही नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगा। महिला ग्राम सभा का आयोजन काजा में किया गया था।

प्रधान काजा पंचायत सोनम डोलमा ने कहा कि इस दौरान कई ऐसे फैसले लिए है जिनमें तारीफ जनता कर रही है। काजा महिला ग्राम सभा में मुख्य मुददा उठा कि
पंचायत के कई क्षेत्रों में ताश और जुआ सरेआम खेला जा रहा है। जहां पुरूष काफी मौजूद रहते है। इससे जहां पर बच्चों और युवा पीढ़ी पर असर पड़ रहा है।
इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि पंचायत के आधीन कहीं पर भी जुआ और ताश नहीं खेली जाएगी। अगर कोई इस गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उस पर 40 हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ग्राम सभा
में प्रस्ताव पारित गया कि काजा में जो स्नूकर चल रहा है। वो देर रात तक खुला रहता हैै। स्कूल के नाबालिग बच्चें खेलते है। यहां पर अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते है। ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत अब सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक स्नूकर खोलने का समय रहेगा। इसके
साथ ही नाबालिगों के स्नूकर खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई नाबालिग खेलता हुआ पाया गया तो पांच हजार रूपये जुर्माना किया जाएगा।
स्नूकर पर महिला मंडल सरप्राइज चैकिंग किया करेगा। ग्राम सभा में एक ओर प्रस्ताव पारित किया है अगर कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फैंकता हुआ पाया तो एक हजार रूपये जुर्माना रखा गया है। इसके साथ ही व्यक्ति से कूड़ा भी उठवाया जाएगा। अगर दूसरी बार व्यक्ति कूड़ा फैकते हुए पकड़ा गया तो उसके चरित्र प्रमाण पत्र पर कारवाई शुरू की जाएगी। महिला ग्राम सभा के इन नए फैसलों से जहां काजा पंचायत की तारीफ हो रही है । वहीं स्पिति को नई दिशा
में देने में नई भूमिका निभाएगा।
काजा पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इसमें कई फैसले लिए है। ताकि काजा पंचायत को हम माडल पंचायत बना सके। अब पंचायत में ताश खेलना जुआ आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। 40 हजार रूपये जुर्माना रखा गया ह। इसके अलावा स्नूकर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक तय किया गया। कोई भी नाबालिग इसमें खेलने नहीं सकता है। पांच हजार रुपये जुर्माना रखा गया है। खुले में कूड़ा फैंकने पर एक हजार रूपये जुर्माना रखा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नौणी में प्राकृतिक खेती पर किए जा रहे शोध कार्यों की हुई समीक्षा, हिमाचल के 1.2 लाख किसान SPNF से जुड़े

Mon Mar 22 , 2021
एप्पल न्यूज़, सोलन डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के वैज्ञानिकों द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर किए जा रहे शोध गतिविधियों की वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति डॉ परविंदर कौशल; विशेष सचिव कृषि एवं राज्य परियोजना निदेशक एसपीएनएफ राकेश कंवर; कार्यकारी निदेशक राज्य परियोजना […]

You May Like

Breaking News