एप्पल न्यूज, सोलन
सर्दी के सितम से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी जानलेवा बन जाएगी ये कमरे में रह रहे 3 युवकों ने अपने में भी नहीं सोचा होगा। सोलन कुमारहट्टी में ऐसी ही सनसनीखेज घटना में 3 प्रवासी युवकों की मौत का दुःखद समाचार मिला।
बताया जा रहा है कि कमरे में लकड़ी से सुलगाई अंगीठी रखी थी जिसकी गैस भरने से इन सभी की मौत हो गई हो। जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पंचायत अनहेच के गांव रिहूं की बताई जा रही है।
यहां 3 प्रवासी कारीगर किराए के एक ।कमरे में रहते थे जहां ये हादसा पेश आया। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच की है।
पुलिस को दी जानकारी में मकान मालिक राजकुमार ने बताया कि सुबह जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो बार-बार उनका दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी गई। जब दरवाजा खोला तो अंदर तीनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले।
जलती अंगीठी को बंद करने में रखने से बुझते हुए कोयले से भारी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्सर्जित होती है। इससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इसी स्थिति में मौत होना एक बड़ा कारण बनता है।
यह घटना वाकई बेहद दुःखद और चिंताजनक है। हिमाचल कमरे में उचित वेंटिलेशन न होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हुई।
यह घटना हमें सतर्क करती है कि ठंड से बचने के उपाय करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। खासकर बंद कमरों में अंगीठी या किसी भी तरह के जलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन सुनिश्चित करना जरूरी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकती है। परिजनों के प्रति संवेदना और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।
डीएसपी परवाणू नेभी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।