आनी के रूमाली गांव में भीषण अग्निकांड, 3 भाईयों का 8 कमरों का मकान जलकर राख, गहने, नगदी और बागीचा भी राख़

एप्पल न्यूज, आनी कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के आनी क्षेत्र के लफाली फाटी बुच्छैर गांव रूमाली में रात 12:45 बजे एक भीषण आग लग गई, जिसमें आठ कमरों का रिहायशी मकान (चार ऊपर, चार नीचे) जलकर राख हो गया।

यह मकान तीन भाइयों – रामानंद, परमानंद, और मोतुराम का था, जो लकड़ी का बना हुआ था और हाल ही में इसकी छत डाली गई थी।

इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सोने के आभूषण, चार मोबाइल, कपड़े, राशन, और 95,000 रुपये नकद जलकर राख हो गए। आग में दो भेड़ें और एक गाय भी झुलस गईं। रामानंद की दुकान भी आग की चपेट में आ गई।

पड़ोसी पदमा देवी का भी नुकसान हुआ, जिसमें उनकी पानी की दो टंकियां, खिड़कियों के शीशे, और 15 बड़े सेब के पेड़ आग की चपेट में आ गए।

मौके पर पुलिस, अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां, और दर्जनों कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

किसानों-बागवानों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आई प्राकृतिक खेती, सुदृढ़ हो रही अर्थव्यवस्था

Sun Dec 15 , 2024
3,592 पंचायतों में 1.98 लाख किसान 35 हजार हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती से उगा रहे विविध फसलें एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में किसानों को सशक्त और ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। खेती […]

You May Like