एप्पल न्यूज, आनी कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के आनी क्षेत्र के लफाली फाटी बुच्छैर गांव रूमाली में रात 12:45 बजे एक भीषण आग लग गई, जिसमें आठ कमरों का रिहायशी मकान (चार ऊपर, चार नीचे) जलकर राख हो गया।
यह मकान तीन भाइयों – रामानंद, परमानंद, और मोतुराम का था, जो लकड़ी का बना हुआ था और हाल ही में इसकी छत डाली गई थी।
इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सोने के आभूषण, चार मोबाइल, कपड़े, राशन, और 95,000 रुपये नकद जलकर राख हो गए। आग में दो भेड़ें और एक गाय भी झुलस गईं। रामानंद की दुकान भी आग की चपेट में आ गई।
पड़ोसी पदमा देवी का भी नुकसान हुआ, जिसमें उनकी पानी की दो टंकियां, खिड़कियों के शीशे, और 15 बड़े सेब के पेड़ आग की चपेट में आ गए।
मौके पर पुलिस, अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां, और दर्जनों कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।