IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

शिक्षा मंत्री ने 2.27 करोड़ से निर्मित जुब्बल स्कूल के खेल छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

वॉलीबॉल के अतिरिक्त कबड्डी और बेडमिंटन खेल की दी गई है स्वीकृति, खिलाड़ी छात्राओं को होगा लाभ 

एप्पल न्यूज, जुब्बल शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के खेल छात्रावास के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। 2 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित इस भवन के बनने से खिलाड़ी छात्राओं को और अधिक बेहतर खेल सुविधाएं मिले सकेंगी।

उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में वॉलीबॉल के अतिरिक्त अब कबड्डी और बेडमिंटन खेल की स्वीकृति भी दी गई है, जिससे कि छात्राओं को और अधिक अवसर मिलेंगे और और स्थानीय खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं घरद्वार पर ही मिल सकेंगी।

रोहित ठाकुर ने बताया कि इस खेल छात्रावास के भवन की आधारशिला 20 जुलाई 2016 को रखी गई थी जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार में वह मुख्य संसदीय सचिव थे और आज उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए इस भवन का लोकार्पण किया गया है।

यह इस बात का पर्याय है कि पिछली भाजपा सरकार ने इस भवन पर कोई निवेश नहीं किया और विकासकार्य को पूरे तरीके से नज़रअंदाज़ किया है। इसके अतिरिक्त, 2021 में जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन भाजपा सरकार ने किये वह सभी चुनाव के मद्देनज़र महज़ वोट पाने की इच्छा से किये किन्तु इन सभी बातों का कोई लाभ उनको नहीं मिला और जनता ने झूठे वादों को दरकिनार कर विकास का हाथ थामा तथा जुब्बल नावर कोटखाई में फिर से कांग्रेस का परचम बुलंद हुआ। 

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिन हुए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आभारी है कि उन्होंने पिछले कल कोटखाई में 40 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के उद्धघाटन किये जिसमे मुख्यतः विकास भवन कोटखाई और एचपीएमसी सीए स्टोर गुम्मा इत्यादि विकासकार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, इंजनियरिंग कॉलेज गुम्मा में अतिरिक्त नये कोर्स शुरू करने तथा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य भवन कोटखाई को स्त्रोन्नत करके सिविल अस्पताल का दर्ज़ा देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री द्वारा अन्य सौगाते इस विधानसभा क्षेत्र को मिली है और उन्हें उम्मीद है कि इन सभी कार्यों से क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और जन सामान्य इससे लाभान्वित होंगे। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में नित नये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज युवाओं को ज़रूरत है कि वह नशे के चंगुल में ना फसें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए तथा खेल और अन्य गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे कि प्रदेश और राष्ट्र सुदृढ़ और सशक्त बने। 

इस अवसर पर निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, जुब्बल-नावर-कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी, उपनिदेशक शिक्षा लेख राज भारद्वाज तथा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

IGMC, टांडा और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में थ्री टेस्ला MRI मशीनों के लिए 85 करोड़ आबंटित किए आवंटित- CM

Sun Jan 5 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनों की खरीद के लिए 85 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिन्हें आईजीएमसी शिमला, टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थ्री टेस्ला एमआरआई […]

You May Like

Breaking News