एप्पल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने मंदिर के बाहर लगे दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दो दिन पूर्व ही रामपुर बुशहर के ठाकुर सत्यनारायण मंदिर से भी चोर दान पात्र ले उड़े थे जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब दूसरी चोरी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुबह जब मंदिर के पुजारी ने चोरी का पता लगाया, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे नशे के आदी लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और नशेड़ियों पर लगाम कसने की मांग की है।
एसपी कुल्लू, डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हाल के दिनों में कुल्लू जिले में चोरी के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।