एप्पल न्यूज, उत्तर प्रदेश/शिमला
हिमाचल प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार सुबह, श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर बरौंसा बेलहरी रोड पर बासूपुर के पास एक पुलिया से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई।
इस दुर्घटना में 22 यात्रियों में से 15 लोग घायल हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत 102 और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर सुरेंद्र पटेल की निगरानी में प्राथमिक उपचार किया गया।

इनमें से एक महिला श्रद्धालु, सुषमा भारद्वाज, गंभीर रूप से घायल पाई गईं, जिन्हें आंतरिक चोटों के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी और गीता देवी समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने घायलों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क की स्थिति और पुलिया की संरचना को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की जरूरत को दर्शाता है। फिलहाल, प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का समुचित इलाज कराना और उनके सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था करना है।