चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 युवकों की मौत

एप्पल न्यूज, पंचकुला

आज सुबह पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र में चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। हादसा सुबह 5 बजे के करीब सोलन-शिमला बाईपास पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।

मृतकों की पहचान पंचकूला निवासी वैभव यादव (16), अध्यान बंसल (17), हिसार निवासी चिराग मलिक, और मोहाली निवासी अदीप अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी दोस्त परवाणू से पंचकूला की ओर आ रहे थे।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार का बायां टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पहले हाईवे किनारे लगे एंगल से टकराया, फिर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है, और मृतकों के परिवारों में गहरा दुख व्याप्त है।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी- रोहित ठाकुर

Sun Feb 23 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिक्षा एवं मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने यहां मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का दौरा किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह विभाग राज्य सरकार के सभी विभागों की मुद्रण एवं स्टेशनरी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका […]

You May Like

Breaking News