एप्पल न्यूज़, किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में शरद ऋतु के आगमन के साथ पहड़ो पर बर्फ़बारी व् अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए पहाड़ो पर ट्रेकिंग एवं पर्यटन से जुडी गतिविधियों पर पावंदी लगा दी है। यह पावंदी पुरे शीत ऋतु में रहेगी।
जिला दंडाधिकारी ने यह आदेश हाल ही में अन्य जिलों एवं राज्यों से
ट्रेकिंग कर किन्नौर आ रहे पर्यटकों की मौत के बाद लिया है।
मौसम बिगड़ते ही किन्नौर के पहाड़ो पर बर्फ़बारी व् बारिश के साथ अधिक ठण्ड हुई है। जिस कारण बाहर से आने वाले पर्यटक यहां की स्थिति भांप नहीं पाते। ऐसे में पहाड़ो में ही फंस कर बे मौत मारे जाते है।
कुछ रोज पूर्ण उत्तराखंड और हिमाचल के शिमला जिला से किन्नौर की और निकले कुछ पर्यटकों की भी इस कारण मौत हुई। ऐसे में जिला प्रशासन ने ट्रेकिंग पर पूरी तरह इस शरद ऋतू के लिए पावंदी लगा दी है।
ज़िलाधीश किन्नौर अपूर्व देवगन ने बताया हिमाचल प्रदेश में शब्द
ऋतु का आगमन हो गया। हाल ही में दुर्भाग्य वश कुछ पर्यटक दूसरे जिलों एवं अन्य राज्यों से ट्रेकिंग पर किन्नौर आ रहे थे।
मौसम खराब होने और बर्फबारी के कारण ऊपरी इलाकों में ट्रेकिंग करते हुए फस गए थे। उन में से कुछ की मृत्यु भी हुई. ऐसे में आने वाला समय ट्रेकिंग के लिए सही नहीं है।
हालात को देखते हुए इस शीत ऋतु में किन्नौर में कोई भी ट्रैकिंग गतिविधियों की अनुमति नहीं रहेगी। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट
के तहत यह आदेश भी दिया गया है।
सभी लोगों, पर्यटको एवं निवासियों से अपील भी की गई है इस तरह की कोई भी गतिविधियां ना करें।