SDM रामपुर बुशहर के आदेश, सरकारी व वन क्षेत्र में किये अतिक्रमण को तुरन्त हटाएं

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलो का मासिक विवरण प्रस्तुत करने के लिए राजस्व, वन, लोक निर्माण, बागवानी, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, विद्युत व जल शक्ति आदि लाईन विभागों के साथ आज उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय रामपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षा उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने की.

बैठक में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायलय के आदेशों का पालन करने के लिए सरकारी व वन क्षेत्र में किये गये अतिक्रमणों खाली किया जाना है ।


उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग के भूमि पर यदि कोई सरकारी अतिक्रमण भूमि पर अतिक्रमण करता है तो उसे तुरन्त हटाने के लिए कहें.

फिर भी अतिक्रमण नहीं छोडता है तो उचित कार्रवाई अमल में आए तथा उसकी रिर्पोट हर महीने दे जिसमें पुराने अतिक्रमण के मामले व नये अतिक्रमण के मामले दोनों दर्शना आवश्यक होगा ।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि वह पंचायत के प्रधानों व सचिवांे को उनके क्षेत्र में यदि कोई सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो तो उसका रिर्पोट देने के लिए कहे ।
अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शक्ति कुमार, तेज सिंह एसीएफ वन, राजेन्द्र नेगी खण्ड विकास अधिकारी, विषय विशेज्ञ बागवानी डॉ0 अश्वनी कुमार, प्रीक्शित कुमार तहसीलदार रामपुर, तहसीलदार ननखरी, नायब तहसीलदार सरासन व पशु पालन, कृषि, विद्युत, जल शक्ति, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस उपस्थित रहे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में कच्ची घाटी के B&B में लगी भीषण आग, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत 2 झुलसे

Sat Mar 1 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शुक्रवार देर रात शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल ‘रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट’ में भीषण आग लग गई, जिससे महाराष्ट्र के 24 वर्षीय पर्यटक रितेश पुडाले की मृत्यु हो गई, जबकि उनके दो साथी, आशीष और अवधूत पाटिल, झुलस गए। तीनों पर्यटक शुक्रवार को शिमला […]

You May Like

Breaking News