एप्पल न्यूज़, शिमला
जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गान्धी ने विधान सभा सचिवालय में विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
दोनों अधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष को जिला प्रशासन द्वारा आगामी बजट सत्र के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत करवाया।
गौरतलब है कि विधान सभा का बजट सत्र 10 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरम्भ हो रहा है तथा यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा।

हालांकि सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्घित बैठक विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में 6 मार्च को होनी प्रस्तावित है फिर भी इन अधिकारियों ने इस सत्र की महतता को देखते हुए सुरक्षा सम्बन्घित तैयारियों को लेकर विधान सभा अध्यक्ष के साथ गुफ्तगू की।
अधिकारियों से संवाद करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सुरक्षा के इंतजामों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं करेंगे।
उन्होने कहा कि शिमला चूंकि पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर है इसलिए सत्र में भाग लेने वाले माननीय सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ- साथ पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए।
पठानियां ने सत्र से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के भी दिशा – निर्देश दिए।
