जिलधीश व पुलिस अधीक्षक जिला शिमला ने की विधान सभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट

एप्पल न्यूज़, शिमला

  जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप तथा  पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गान्धी ने विधान सभा  सचिवालय में विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां से  उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। 

 दोनों अधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष को जिला प्रशासन द्वारा आगामी बजट सत्र के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत करवाया।

गौरतलब है कि विधान सभा का बजट सत्र 10 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आरम्भ हो रहा है तथा यह सत्र  28 मार्च तक चलेगा।

हालांकि सुरक्षा प्रबन्धों  से सम्बन्घित बैठक विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में 6 मार्च को होनी प्रस्तावित है फिर भी इन अधिकारियों ने इस सत्र की महतता को देखते हुए सुरक्षा सम्बन्घित तैयारियों को लेकर विधान सभा अध्यक्ष के साथ गुफ्तगू की।

अधिकारियों से संवाद करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सुरक्षा के इंतजामों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं करेंगे। 

 उन्होने कहा कि शिमला चूंकि पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर है इसलिए सत्र में भाग लेने वाले माननीय सदस्यों  तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ- साथ पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए।

पठानियां ने सत्र से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के भी दिशा – निर्देश दिए।

Share from A4appleNews:

Next Post

कमीशन के माध्यम से 2000 पदों पर भर्ती, अभ्यर्थियों को "आयु सीमा में देंगे 2 वर्ष की छूट"- सीएम

Tue Mar 4 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व में मंत्रीमण्डल की बैठक में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए।उन्होंने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के […]

You May Like

Breaking News