एप्पल न्यूज, शिमला
बजट सत्र की समाप्ति के पश्चात मिडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए हि0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि चौदहवीं विधान सभा का अष्टम सत्र अपेक्षा अनुरूप आज पूर्ण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ है।
यह सत्र 10 मार्च से आरम्भ हुआ था तथा 28 मार्च, 2025 तक चला। इस सत्र में कुल 15 बैठकों का अयोजन किया गया जिसकी कार्यवाही लगभग 73 घण्टे तक चली इसकी उत्पादकता 110 प्रतिशत रही।
सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय किशन कपूर व 20 मार्च को पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानियां के प्रति शोकोदगार प्रकट कर समूचे सदन द्वारा श्रद्वांजली अर्पित की गई।

इस सत्र के दौरान कुल 845 तारांकित तथा 289 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए।
पठानियां ने कहा कि सत्र में नियम 61 के तहत 2,नियम 62 के अन्तर्गत 10, नियम 101 के तहत 7, नियम 130 के तहत 14, नियम 324 तथा नियम 344 के तहत एक-एक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा माननीय सदस्यों ने बहुमुल्य सुझाव दिए।
सत्र में दिनाँक 22 मार्च तथा 27 मार्च, 2025 के दो दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित थे। 24 व 25 मार्च को बजट अनुमान 2025-26 मांगो पर चर्चा की गई तथा 26 मार्च को गिलोटिन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया गया।
इसके अतिरिक्त शून्य काल के दौरान माननीय सदस्यों से 24 विषय प्राप्त हुए। जिनमें से कुछ विषय नियमों की परिधि से बाहर थे इसलिए इनमें से 15 विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 सरकारी विधेयकों को सभा में पुर: स्थापित एंव चर्चा उपरान्त पारित किया गया जिनमें दो प्रमुख विधेयक हिमाचल प्रदेश संगठित अपराध (निवारण और नियन्त्रण) विधेयक,2025 तथा हिमाचल प्रदेश मादक पदार्थ और नियन्त्रित पदार्थ (निवारण, नशामुक्ति और पुर्नवास)विधेयक,2025 भी शामिल हैं।
सत्र के दौरान प्रदेश के सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के 1180 बच्चों ने भी सदन की कार्यवाही को देखा है जो आज के युवा की लोकतान्त्रिक एवं संसदीय प्रणाली के प्रति श्रद्वा व उत्सुकता को दर्शाता है।
पठानियां ने कहा कि पिछले शीतकालीन सत्र में 4 बैठकों का आयोजन किया गया था जिसकी कार्यवाही 21 घण्टे 30 मिनट चली थी व उसकी उत्पादकता 106 प्रतिशत रही थी तथा उस सत्र में 317 सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
उन्होने रचनात्मक सहयोग के लिए पक्ष तथा विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया जिस वजह से वह सत्र का सुचारू रूप से संचालन कर सके इस अवसर पर उन्होने सदन के नेता ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा सभापति तालिका के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
उन्होने विधान सभा सचिव और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया जिन्होने इस सत्र के लिए दिन-रात कार्य कर इस सत्र से सम्बन्धित कार्य को समयवद्व तरीके से निपटाने में पूर्ण सहयोग दिया।
पठानियां ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होनें सत्र के दौरान ताजा व स्वादिष्ट भोजन समय पर उपलब्ध करवाया ।
उन्होने प्रिंट, डिजिटल एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के सभी पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद किया जिन्होने विधान सभा की कार्यवाही को प्रदेश के जन-जन तक पहुँचाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पठानियां ने इस अवसर पर सभी को आगामी चैत्र नवरात्रों तथा हिन्दू नववर्ष की अग्रिम बधाई तथा अनंत शुभ कामनाएं भी दी।