बड़ी कार्रवाई- सिरमौर “गोहत्या” गिरोह का पर्दाफाश, हिमाचल और उत्तराखंड में संयुक्त कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

एप्पल न्यूज़, सिरमौर

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 24 घंटे के भीतर अवैध गोहत्या में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 31 मार्च 2025 को ढालीपुर नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई, जिससे हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई थी।

संयुक्त प्रेस वार्ता में एसपी सिरमौर निश्चिंत नेगी (हिमाचल प्रदेश पुलिस) और एसएसपी देहरादून अजय सिंह, आईपीएस (उत्तराखंड पुलिस) ने मीडिया कर्मियों को इस अभियान और गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी दी।

एफआईआर संख्या 114/2025, दिनांक 31-03-2025 को विकासनगर थाना, उत्तराखंड में दर्ज की गई है। यह मामला उत्तराखंड गऊवंश संरक्षण अधिनियम, 2007 की धाराओं 11, 3, और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196 (1) और 299 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक जांच के आधार पर यह निर्धारित किया गया है कि घटना विकासनगर थाना, उत्तराखंड के अधिकार क्षेत्र में हुई थी।

हालाँकि, जिला सिरमौर के पुरुवाला थाना में 31 मार्च 2025 को धारा 325 एवं 196 (बीएनएस) तथा गोहत्या निवारण अधिनियम, 1979 की धारा 8 के तहत एक अतिरिक्त एफआईआर संख्या 59/2025 दर्ज की गई है।

पृष्ठः 1/3

गुप्त सूचना और सीसीटीवी निगरानी के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुरुवाला क्षेत्र से 02 आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरण (उत्तराखंड से):

  1. नौशाद (30), पुत्र इस्लाम, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  2. गुल बहार (38), पुत्र शमशेर, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  3. नौशाद (35), पुत्र इखलाख, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  4. मुशर्रफ उर्फ काला (50), पुत्र अख्तर, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  5. समीर (19), पुत्र दिलबहार, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  6. शाहरुख (26), पुत्र इखलाख, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  7. सादिक (20), पुत्र जब्बार, निवासी कुशलपुर, सहसपुर
  8. तौसीफ (21), पुत्र इखलाख, निवासी कुशलपुर, सहसपुर

गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरण (हिमाचल प्रदेश से):

  1. शहनवाज (40), निवासी मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर
  2. इरशाद (60), पुत्र कमरुद्दीन, निवासी मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर

दोनों राज्यों की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी स्थापित करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त, नियमित रूप से संयुक्त ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

HPMC की 217वीं BOD में मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, पतलीकूहल, और राजगढ़ की सपंत्तियों को PPP मोड पर विकसित करने का निर्णय

Wed Apr 2 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला एचपीएमसी के अध्यक्ष और राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में एचपीएमसी के निदेशक मंडल की 217वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।एचपीएमसी में नवनियुक्त गैर-सरकारी निदेशकों जोगिंद्र गुलेरिया, राजेश शर्मा, राजेश ठाकुर और वीरेंद्र सिंह […]

You May Like

Breaking News