IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

50 बीघा जमीन के नाम पर 16 करोड़ की ठगी, देहरादून से 3 आरोपी गिरफ्तार

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, सोलन

सोलन पुलिस ने गुरुद्वारा के लिए 50 बीघा जमीन के नाम पर 16 करोड़ की ठगी के मामले में देहरादून से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 28.07.2024 को थाना सदर, जिला सोलन में एक स्थानीय निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

इसमें बताया गया कि कुछ व्यक्तियों ने अस्पताल और गुरुद्वारा बनाने के नाम पर 50 बीघा जमीन दिखाकर शिकायतकर्ता से 1 करोड़ रुपये नकद तथा 15 करोड़ रुपये के दो चेक ले लिए और धोखाधड़ी कर फरार हो गए।

प्राप्त शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई। जांच के दौरान इस धोखाधड़ी में संलिप्त तीन मुख्य आरोपियों संजय गुप्ता, मलकियत सिंह एवं संजीव गर्ग को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उक्त तीनों आरोपी पूर्व में भी ठगी के कई मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।

उन्होंने देहरादून के एक व्यापारी से भी लगभग ₹3.8 करोड़ की ठगी की थी।

प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है, और अन्य संबंधित पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

Thu May 8 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक निजी हेलिकॉप्टर गंगनानी क्षेत्र में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सात में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक […]

You May Like

Breaking News