IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

उत्तर व पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर 14 मई तक हवाई सेवाएं अस्थायी रूप से हैं बंद

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, दिल्ली

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबद्ध विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन संबंधी कारणों से 9 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 0529 आईएसटी के अनुरूप है) तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी तरह के नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए नोटिस टू एयरमैन (नोटम) की एक श्रृंखला जारी की है।

इस नोटम से निम्नलिखित हवाई अड्डे प्रभावित हैं:

1. अधमपुर

2. अम्बाला

3. अमृतसर

4. अवंतीपुर

5. बठिंडा

6. भुज

7. बीकानेर

8. चंडीगढ़

9. हलवारा

10. हिंडन

11.जैसलमेर

12. जम्मू

13. जामनगर

14. जोधपुर

15. कांडला

16. कांगड़ा (गग्गल)

17. केशोद

18. किशनगढ़

19. कुल्लू मनाली (भुंतर)

20. लेह

21.लुधियाना

22. मुंद्रा

23. नलिया

24. पठानकोट

25.पटियाला

26. पोरबंदर

27. राजकोट (हीरासर)

28.सरसावा

29. शिमला

30. श्रीनगर

31. थोइस

32. उत्तरलाई

इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियाँ बंद रहेंगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने परिचालन संबंधी कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों के अस्थायी रूप से बंद रहने की अवधि को भी बढ़ा दिया है।

नोटम जी0555/25 (जो जी0525/25 की जगह लेता है) के अनुसार, 25 मार्ग खंड 14 मई 2025 को 2359 यूटीसी (जो 15 मई 2025 को 0529 IST के अनुरूप है) तक जमीनी स्तर से असीमित ऊंचाई तक के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

एयरलाइंस और फ्लाइट ऑपरेटरों को मौजूदा हवाई यातायात परामर्श के अनुसार वैकल्पिक रूटिंग की योजना बनाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधान कम होने के बाद ये सेवाएं फिर से शुरू हो सकेंगी।

अब भारत पाक के बीच युद्ध की स्थिति टलती नजर आ रही है ऐसे में जल्द ही कुछ हवाई उड़ाने फिर से शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार कश्मीर में शहीद, CM ने किया शोक व्यक्त

Sat May 10 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला पाकिस्तान गोलाबारी में शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद हो गए। वह जम्मू कश्मीर के पूंछ में थे तैनात थे। जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े सात बजे पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में वह शहीद हो गए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने […]

You May Like

Breaking News