एप्पल न्यूज, शिमला
रविवार को शिमला में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
40 अभ्यर्थी, सभी हरियाणा से, ब्लूटूथ और अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से नकल करते पकड़े गए।
शिमला के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आईं, जिसके चलते पांच एफआईआर दर्ज की गईं – थाना छोटा शिमला (13 गिरफ्तार), थाना ढली (12), न्यू शिमला (8), और सदर (7)।

पुलिस ने परीक्षा अधीक्षकों की शिकायत पर कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ पब्लिक एग्जामिनेशन (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 व भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत केस दर्ज किए।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी एक संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो सरकारी परीक्षाओं में धोखाधड़ी करता है।
मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, जिसकी अगुवाई एएसपी रतन नेगी कर रहे हैं।
पुलिस को आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है।



