IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हादसा- मंडी पटड़ीघाट में निजी बस खाई में गिरी, 20 घायल, राहत कार्य जारी, बारिश बनी बाधा

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow


एप्पल न्यूज, मंडी

जिला मंडी के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जाहू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में 15 से 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया है।

बस में उस समय लगभग 30 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। हालांकि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घायलों को स्ट्रेचर और रस्सियों की मदद से खाई से निकाला जा रहा है।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी होने की आशंका जताई जा रही है।


जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और यातायात के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी।

आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें:
किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन कक्ष मंडी से संपर्क कर सकते हैं:
📞 1077 या 01905-226201

Share from A4appleNews:

Next Post

HPSIDC को मिला विदेश में रोजगार दिलाने का लाइसेंस, अब हिमाचल के युवाओं को नही देने पड़ेंगे एजेंटों को पैसे- CM

Tue Jun 17 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को विदेशों में नौकरी के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दिशा में विदेश मंत्रालय से आज हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रिोनिक्स विकास निगम (एचपीएसइडीसी) को भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त हो गया है। इसके अनुसार निगम को आधिकारिक तौर […]

You May Like

Breaking News