IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

राजस्व मंत्री ने किया किन्नौर की भाबा वैली के पर्यटन स्थल मूलिंग का दौरा, 10 हजार फिट फहराया पर ‘तिरंगा’

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

मूलिंग में मेडिटेशन सेंटर बनाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की

एप्पल न्यूज, भाबा वैली

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला की भाबा वैली के मनमोहक पर्यटन स्थल मूलिंग का दौरा किया और भारतीय सेना को जमीन हस्तांतरण करने के दृष्टिगत स्थानीय अधिकारियों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व सेना के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और विस्तृत चर्चा स्थापित की। 

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भाबा वैली जहां पर्यटन की दृष्टि से अहम है वहीं सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने बताया कि भाबा वैली का सड़क मार्ग से स्पीति वैली में संपर्क होने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं सेना के लिए भारत की सीमा तक का सफर कम होगा और बॉर्डर-टूरिज्म में इज़ाफा होगा।

इसके अलावा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे क्योंकि पिन-भाबा पास के लिए हर वर्ष हजारों की तादाद में ट्रैकर इस मार्ग पर आते हैं।

जगत सिंह नेगी ने मूलिंग में मेडिटेशन सेंटर खोलने के लिए 20 लाख रुपए की राशि ऐच्छिक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मूलिंग में साहसिक पर्यटन गतिविधियां जैसे रिवर राफ्टिंग, रोप-वे, पैराग्लाइडिंग इत्यादि आरम्भ किया जाएगा जिससे यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 

जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लोगों का विकास सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है और हर वर्ग के उत्थान में तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने उपस्थित जनों से वन अधिकार अधिनियम-2006 का लाभ उठाने का आह्वान किया और इस अधिनियम की बारीकियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 कांग्रेस सरकार की देन है जो सदैव गरीबों के कल्याण के लिए तत्पर रही है।

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान स्थानीय पंचायतवासियों की समस्याओं को भी सुना और प्राप्त हुई मांगों का चरणबद्ध ढंग से निपटान सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने 10 हजार 820 फिट पर भारत का तिरंगा फहराया। सरस्वती महिला मंडल यंगपा-1 की महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री का मूलिंग पहुंचने पर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अंजनी कुमार, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत नेगी, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी सहित काग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मानसून के चलते जिला शिमला में आपदा से निपटने के लिए 36 नोडल अधिकारी नियुक्त

Sun Jun 22 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला जिला शिमला में मानसून की तैयारियों के चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला भर में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। यह नोडल अधिकारी मानूसन के दौरान आपदा से निपटने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।शिमला शहरी में तहसीलदार शहरी अपूर्व शर्मा और शिमला […]

You May Like

Breaking News