एप्पल न्यूज, सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने एक बेहद संदिग्ध मामले का पर्दाफाश करते हुए फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है।
इस गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को हरियाणा पुलिस की वर्दी में विधायक (MLA) का निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) बताया, लेकिन जांच में वह फर्जी निकला। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, परवाणु से एक नीले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, हूटर और फ्लैश लाइट के साथ सोलन की ओर आ रही थी, जिसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली थी।

पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो चालक गाड़ी भगाकर ले गया। आख़िरकार दोहरी दीवार के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया।
जांच के दौरान गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने खुद को हरियाणा पुलिस का जवान बताते हुए दावा किया कि वह एक विधायक का PSO है। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की, तो पता चला कि उसकी वर्दी और पहचान दोनों ही फर्जी हैं।
गाड़ी की जांच में एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनका लाइसेंस केवल हरियाणा राज्य के लिए मान्य था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गाड़ी में लगी नंबर प्लेट टोयोटा क्रिस्टा वाहन की निकली, यानी नंबर भी फर्जी था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये आरोपी हिमाचल में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहे थे।
सोलन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला फर्जी पहचान, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन और आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है।







