IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

विद्या नेगी ने संभाला हिमाचल “महिला आयोग” अध्यक्ष का पदभार, 1500 लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का संकल्प

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष विद्या नेगी ने गुरुवार को आयोग के शिमला क्रासिंग स्थित कार्यालय में अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद विद्या नेगी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और महिलाओं की जमीनी स्थिति में सुधार लाने की रहेगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आयोग में करीब 1500 मामले लंबित हैं, जिनके समाधान की प्रक्रिया को दुगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए काउंसलिंग सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

विद्या नेगी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी। उन्होंने कहा, “भले ही यह जिम्मेदारी मुझे ढाई साल बाद मिली है, लेकिन मैं हर लंबित मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य करूंगी। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और लैंगिक समानता को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में काम होगा।”

महिला आयोग की अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतिगत बदलावों के माध्यम से महिलाओं की स्थिति में स्थायी सुधार लाया जाएगा।

गौरतलब है कि करीब अढाई वर्षों से महिला आयोग का अध्यक्ष पद खाली पड़ा था। अब विद्या नेगी का मनोनयन तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है।

वे कुल्लू जिले के मनाली के शनाग गांव की रहने वाली हैं और वर्तमान में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं। कांग्रेस संगठन में वे विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

“समाज में लिंग संवेदनशीलता के प्रसार में HPU व महिला आयोग मिलकर करेंगे कार्य”- महावीर

Fri Jun 27 , 2025
कुलपति, आचार्य महावीर सिंह ने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज आंतरिक गुणवत्ता एवं विश्वनीयता परकोष्ठ (IQAC) द्वारा “समाज में लिंग संवेदनशीलता के प्रसार में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य […]

You May Like

Breaking News