लो जी- “हो गया खेला”, 14 होटल निजी हाथों में सौंपेगा HPTDC, आदेश जारी

एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की 14 घाटे में चल रही होटलों और सुविधाओं को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) आधार पर निजी या अन्य एजेंसियों को सौंपने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय 28 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसकी सिफारिश CMM (Council of Ministers Meeting) ने 6 मई को की थी।

इस निर्णय का उद्देश्य न केवल निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारना है, बल्कि पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी है।

विभाग द्वारा जारी पत्र में HPTDC के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया गया है कि इस निर्णय को तीन महीनों के भीतर लागू किया जाए।

O&M आधार पर दी जाने वाली 14 इकाइयां इस प्रकार हैं:

  1. होटल हिल टॉप, स्वरघाट
  2. होटल लेकव्यू, बिलासपुर
  3. होटल भगाल, दरलगाट
  4. वे साइड अमेनिटी, भराड़ीघाट
  5. होटल ममलेश्वर, छिंदी
  6. होटल एप्पल ब्लॉसम, फागू
  7. होटल शिवालिक, परवाणू
  8. होटल गिरीगंगा, खड़ापत्थर
  9. होटल चांसल, रोहरू
  10. टूरिस्ट इन, राजगढ़
  11. होटल सरवरी, कुल्लू
  12. होटल ओल्ड रोसकॉमन, कसौली
  13. कश्मीर हाउस, धर्मशाला
  14. होटल उहल, जोगिंदरनगर

इस फैसले से HPTDC को सालाना करोड़ों रुपये की बचत होने की उम्मीद है, वहीं इन संपत्तियों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निजी संस्थानों के पास रहने से सेवा स्तर में सुधार की भी आशा जताई जा रही है।

पर्यटन विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार द्वारा जारी आदेश में HPTDC से इस निर्णय के अनुरूप शीघ्र कार्रवाई करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने वन भूमि पर आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए BJP सांसदों से मांगा सहयोग, बोले- "कुछ लोग कर रहे ओच्छी राजनीति"

Wed Jul 9 , 2025
हम जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध, कुछ लोग कर रहे ओच्छी राजनीतिः मुख्यमंत्री एप्पल न्यूज, थुनाग मंडी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को मण्डी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से भेंट कर राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव […]

You May Like

Breaking News