एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला पुलिस ने गत दिनों कुडु बेरियर पर एक शख्स से 250 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने बेरियर पर नाकेबंदी के दौरान जब कार की तलाशी ली तो चिढ़गांव के 28 वर्षीय युवक से 250 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार जिस कार से ये युवक सफर कर रहा था उसे एक नेपाली युवक चला रहा था। पयलिस ने पूछताछ के आधार पर इस मामले में जुड़े रोहड़ू के 38 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया है।
इन सभी के ऊपर u/s 21 & 29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए इन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है। जहां इनसे नशे के तस्करों से जुड़े तार खंगाले जाएंगे।
शिमला पुलिस ने नशे के इन सौदागरों की तलाशी और नशे के खात्मे के लिए लगातार अभियान छेड़ रखा है। और सब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार करने सफलता पाई है।