एप्पल न्यूज ब्यूरो, अहमदाबाद
17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। IPL 2025 के फाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर RCB ने इतिहास रच दिया।
पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह की तूफानी पारी (नाबाद 61 रन, 30 गेंद, 3 चौके और 6 छक्के) अंत तक जीत दिलाने में नाकाम रही।
पहली बार चैंपियन बनी RCB
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया और दर्शकों को IPL इतिहास का एक और यादगार फाइनल देखने को मिला।

RCB की बल्लेबाज़ी में संतुलन
विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए।
कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन जोड़े।
लियम लिविंगस्टन (25), मयंक अग्रवाल (24), और जितेश शर्मा (24) ने अहम योगदान दिया।
अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर RCB को 200 पार जाने से रोका।
पंजाब की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने अच्छी शुरुआत दी।
लेकिन श्रेयस अय्यर (1), जॉश इंग्लिस (39) और स्टॉयनिस (6) के जल्दी आउट होने से रन गति थम गई।
शशांक सिंह ने अकेले लड़ाई लड़ी लेकिन साथ न मिलने से मैच पंजाब की पकड़ से निकल गया।
RCB गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब की रनचेज पर ब्रेक लगाया।
यश दयाल, जॉश हेलवुड, और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट झटके।
मैच के हीरो
शशांक सिंह को उनकी विस्फोटक पारी के लिए “फाइटर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड मिला।
भुवनेश्वर कुमार को “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
RCB के लिए ऐतिहासिक क्षण
इस जीत के साथ ही RCB ने वर्षों से चला आ रहा “अगली बार जीतेंगे” वाला मिथ तोड़ दिया। विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या, और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन और कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई टीम के लिए निर्णायक रही।







