एप्पल न्यूज, शिमला
थुनाग में आई भयंकर आपदा में सरकार ने वहां स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज को सुंदरनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था अभी वैकल्पिक तौर पर की जाएगी।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि वहां अभी लगभग 300 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जिनमें से ज्यादा स्टूडेंट पीजी या किराए के मकान में रह रहे थे। यही कारण रहा कि विद्यार्थी इस आपदा की चपेट में आने से बच गए।

उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज का अपना परिसर नहीं है और यहां वहां क्लासेज लगाई जा रही हैं। वहीं थुनाग में 60 लड़कियों के लिए होस्टल की व्यवस्था है।
कॉलेज प्रशासन ने अभी 14 जुलाई तक छुट्टियां घोषित की हैं पर बच्चे और उनके परिजन सीएम से मिले और कहा कि वहां पढ़ना रहना अभी सुरक्षित नहीं है।
सरकार ने भी महसूस किया कि थुनाग कॉलेज को वहीं आगे चलाना संभव नहीं है इसलिए सरकार ने थुनाग से कॉलेज सुंदरनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
नेगी ने कहा कि परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा, साथ ही नई ऐडमिशनस भी की जाएंगी। साथ ही बच्चों को रिलीफ मैन्युअल के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी।







