IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

सराज को एक और “झटका”, थुनाग से सुंदरनगर शिफ्ट होगा “हॉर्टिकल्चर कॉलेज”- जगत नेगी

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

थुनाग में आई भयंकर आपदा में सरकार ने वहां स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज को सुंदरनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था अभी वैकल्पिक तौर पर की जाएगी।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।


उन्होंने कहा कि वहां अभी लगभग 300 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जिनमें से ज्यादा स्टूडेंट पीजी या किराए के मकान में रह रहे थे। यही कारण रहा कि विद्यार्थी इस आपदा की चपेट में आने से बच गए।


उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज का अपना परिसर नहीं है और यहां वहां क्लासेज लगाई जा रही हैं। वहीं थुनाग में 60 लड़कियों के लिए होस्टल की व्यवस्था है।

कॉलेज प्रशासन ने अभी 14 जुलाई तक छुट्टियां घोषित की हैं पर बच्चे और उनके परिजन सीएम से मिले और कहा कि वहां पढ़ना रहना अभी सुरक्षित नहीं है।

सरकार ने भी महसूस किया कि थुनाग कॉलेज को वहीं आगे चलाना संभव नहीं है इसलिए सरकार ने थुनाग से कॉलेज सुंदरनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
नेगी ने कहा कि परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा, साथ ही नई ऐडमिशनस भी की जाएंगी। साथ ही बच्चों को रिलीफ मैन्युअल के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी आपदा प्रभावितों के जख्मों पर 7 करोड़ का मरहम, CM बोले- "मैं आपके साथ" लाएंगे "सैटलमेंट पॉलिसी"

Fri Jul 11 , 2025
थुनाग में छात्राओं से कहा, यहां खोलेंगे सीबीएसई स्कूल एप्पल न्यूज, थुनाग/मंडी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को दूसरे दिन भी मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों थुनाग, बगस्याड़, देजी गाँव, बाड़ा और स्यांज गाँव का दौरा किया। देजी गाँव में बादल फटने के […]

You May Like

Breaking News