कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया नवनिर्मित कृषि उपज मण्डी शिलारू का शुभारंभ

किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए उसकी सही मार्केटिंग जरूरी – प्रोफेसर चंद्र कुमार

एप्पल न्यूज, शिलारू/शिमला

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए उसकी सही मार्केटिंग करना जरूरी है तभी उत्पाद का सही दाम प्राप्त होगा। 

कृषि मंत्री ने आज शिलारू में नव निर्मित कृषि उपज मण्डी शिलारू का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सेब के दाम भी उसकी ग्रेडिंग-पैकिंग पर ही निर्भर करते हैं। 

उन्होंने कहा कि नव निर्मित कृषि उपज मण्डी शिलारू का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 18 जून 2025 को ऑनलाइन माध्यम से किया गया था और आज इसे विधिवत रूप से आरंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मण्डी में किसानों को सेब के साथ-साथ सब्जियों को भी लाना होगा ताकि उन्हें सब्जियों के भी अच्छे दाम मिल सके। 

मंडी को किया जायेगा ऑनलाइन

चंद्र कुमार ने कहा कि आने वाले समय में कृषि उपज मंडी शिलारू को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कृषि मंडी में कुल 28 दुकानें, कार्यालय, पार्किंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। 

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) एक विपणन बोर्ड है जो किसानों को बड़े खुदरा विक्रेताओं से बचाने और खेत से खुदरा मूल्य के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्थापित की जाती है। 

उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का भी आह्वान किया। 

कृषि उपज मंडी खुलने से विद्या स्टोक्स का सपना हुआ साकार – कुलदीप सिंह राठौर

विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि विद्या स्टोक्स का एक सपना था कि यहां कृषि उपज मंडी स्थापित हो जोकि आज साकार हुआ है तथा स्थानीय बागवानों व किसानों को कृषि उपज मंडी की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होने कृषि उपज मंडी व लोडिंग अनलोडिंग पॉइंट को सड़क से जोड़ने की भी मांग की और यहां पर किसानों की सुविधा के लिए सॉइल टेस्ट लैब व ट्यूनिक गार्डन खोलने की भी मांग रखी।

शिमला-किन्नौर एपीएमसी अध्यक्ष देवानंद वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए और कृषि मंडी में शेड बनाने, सफाई कर्मचारी तैनात करने तथा पानी आदि की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना०) ठियोग शशांक गुप्ता, उपमंडल अधिकारी (ना०) कुमारसैन मुकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेश कँवर व उज्ज्वल मेहता, ग्राम पंचायत प्रधान रीता भारद्वाज, व विभिन्न पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

"प्राइवेटाइजेशन" क्यों कर रहे है सुक्खू ..? HPTDC के होटल बिक रहे है पर मान नहीं रहे CM सुक्खू- बिंदल

Sun Jul 13 , 2025
अपने जनविरोधी निर्णयों को छुपाने का काम कर रही है कांग्रेस • कृषि विश्वविद्यालय की सैकड़ों बीघा जमीन वो प्राइवेट लोगों को , नाजने क्यों ?  एप्पल न्यूज, शिमला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के हितों के […]

You May Like

Breaking News