IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

सुक्खू सरकार में बेखौफ हुआ “वन माफिया”, बागा सराहन में काटे गए सैंकड़ों पेड़- लोकेन्द्र

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार में कुल्लू जिले में वन माफिया पूरी तरह हावी है यह बात विधायक आनी लोकेन्द्र कुमार ने जारी प्रैस वार्ता के दौरान कही ।

लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि अब जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बागा सराहन बशलेऊ के जंगलों में इन दिनों अवैध रूप से लकड़ी काटने (वन कटान) की गतिविधियां जारी है।

हैरानी की बात यह है कि मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बावजूद भी वन काटुए सक्रिय हैं। बशलेऊ गांव के ऊपर जंगल में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते जंगलों का सुनियोजित ढंग से दोहन किया जा रहा है। इसका असर भी साफ देखा जा सकता है।

भारी वन कटान के चलते क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडीया में तेजी से वायरल वीडियो में युवक ने साफ साफ बताया है कि बड़े पैमाने पर  देवदार के पेड़ काटे गए हैं। जिसमें सौ साल से अधिक पुराने पेड़ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी कटान के जरिये स्पीलर की कालाबाजारी कर रहे हैं।

विधायक लोकेंद्र ने बताया कि जंहा से लकड़ी की सप्लाई हो रही है वंहा पर एक माह पहले ही सीएम सुक्खू आए थे. जब काफि समय से वंहा पर हरे पेडों का कटान हो रहा था तो उस समय विभाग कहाँ पर सोया हुआ था। 

लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि बशालेऊ जोत के लिए जाने वाले पैदल रास्ते में दरारें आई गई हैं. शिखर में देवदार के पेड़ काटे जा रहे है. जिससे गांवों को भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। 

उन्होंने कहा कि  यहाँ के बड़े नेता अथवा ठेकेदारों की बनी ब्राईडल पाथ की स्कीम पुलियां पहली बरसात में ही फुस हो गए हैं जोकि सरासर गढों में तबदील है।

कांग्रेस के बडे नेताओं व वन विभाग द्वारा सरकारी पैसों का धडल्ले से दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने वन विभाग के तथाकथित भ्रष्ट  अफसरों पर भी कडी कार्रवाई की मांग की है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य, राष्टीय बैठक में हिमाचल सरकार की हुई  तारीफ़- संजय चौहान

Thu Jul 24 , 2025
*राष्ट्रीय बैठक में सहकारी बैंकों के विलय और बंद किए जाने का हुआ विरोध, केंद्र से पुनर्विचार का किया गया आग्रह:संजय चौहान एप्पल न्यूज, शिमला राष्ट्रीय सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास समिति के संचालन बोर्ड की 179वीं बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें पूरे देश से सहकारी समिति के […]

You May Like

Breaking News