एप्पल न्यूज, कुमारसेन/शिमला
शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र के समीप जाबली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सड़क को खोलने के कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आकर जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा निवासी ऑपरेटर दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मशीन सड़क के मलबे को साफ कर रही थी, तभी ऊपर से भारी चट्टानें टूटकर जेसीबी पर आ गिरीं।
इससे मशीन पलट गई और ऑपरेटर गंभीर रूप से दब गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

दिनेश कुमार की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं और परिवार को राहत राशि देने की प्रक्रिया चल रही है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोकग्रस्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे।







