एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की नई कार्यकारी समिति का गठन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह कंवर ने सभी नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को चेस्ट प्लेट लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार और प्रो०. सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह कंवर ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रेरणादायक संदेश में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य नॉट मी . बट यू का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा एनएसएस का उद्देश्य केवल समाज सेवा नहीं. बल्कि स्वयं को मजबूत. सक्षम .समृद्ध और संवेदनशील बनाकर सीमित संसाधनों में भी दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना है। यह मंच छात्रों को नेतृत्व. अनुशासन और सामाजिक सरोकारों की भावना से जोड़ता है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नई कार्यकारी समिति में 18 स्वयंसेवियों को कार्यभार सौंपा गया . जिसमें आशित को एनएसएस वॉलंटियर लीडर (बॉयज़) तथा दिव्यांशी नेगी को एनएसएस वॉलंटियर लीडर (गर्ल्स) की जिम्मेदारी निभाने के लिए चुना गया।
इस अवसर पर नवगठित कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और सेवा भावना से निभाने का संकल्प लिया। इस तरह यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ







