एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में वीरवार को मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय साहित्य परिषद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने की।
इस अवसर पर छात्रों को मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘पंच परमेश्वर’ पर एक टेलीफिल्म दिखाई गई। फ़िल्म प्रस्तुति के बाद पंच परमेश्वर कहानी पर एक परिचर्चा आयोजित की गई।
इस परिचर्चा में यशवरी, रनिका, तनिका एवं रिया शर्मा ने भाग लिया और कहानी से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की। संगोष्ठी में डॉ. संगीता नेगी एवं प्रो. निर्मल सिंह ने प्रेमचंद के साहित्यिक अवदान पर अपने व्याख्यान दिए।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘बंद दरवाजा’ के उर्दू एवं हिंदी पाठों का वाचन करते हुए इस कहानी की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने प्रेमचंद के साहित्य पर प्रकाश डालते हुए उसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने साहित्य परिषद को इस संगोष्ठी के आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर विचार रखे। इस संगोष्ठी के अवसर पर प्रो. नरेंद्र पॉल, प्रो. भुवनेश्वर, प्रो. रोहित कटोच के साथ विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







