एप्पल न्यूज, शिमला
भारी बारिश के कारण शिमला जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए आज (6 अगस्त 2025) को ठियोग, चौपाल और कुमारसैन उपमंडलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

उधर, जिला कुल्लू के आनी और निरमंड उपमंडलों में भी आज अवकाश घोषित कर दिया है। ताकि छात्रों को परेशानियां न झेलनी पड़े।
इन क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।









