IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

ठियोग उत्सव में नशा निवारण में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सम्मानित हुई रोहड़ू की बेटी संगीता खुराना

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, ठियोग/शिमला
ठियोग उत्सव के दौरान नशा निवारण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए रोहड़ू की बेटी संगीता खुराना को हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित किया।

संगीता खुराना ने समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ निडरता और दृढ़ संकल्प का परिचय देकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है।

संगीता खुराना की अब तक की कार्यशैली सराहनीय रही है। उन्होंने कई बार साहसपूर्वक चिट्टा तस्करों के खिलाफ अदालत में गवाही दी है, जिसके चलते नशा बेचने वाले अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

उनके इस साहस और समाजहित में किए गए प्रयासों ने प्रशासन को भी मजबूती दी है और युवाओं में जागरूकता बढ़ाई है।

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे साहसी और जिम्मेदार नागरिकों के प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी ऊर्जा लगाएं।

कार्यक्रम में विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि देवभूमि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अकेले इस सामाजिक बुराई को समाप्त नहीं कर सकते, जब तक कि आम जनता सक्रिय भूमिका न निभाए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और संगीता खुराना की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

डँसा के दो दिवसीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को "जिला स्तरीय" करने की "घोषणा", युवक मंडल भवन को 2 लाख

Sun Aug 17 , 2025
एप्पल न्यूज, डँसा/रामपुर बुशहर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डँसा में आयोजित दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का परशुराम स्थली देव दमुख के मन्दिर परिसर में भव्य समापन हुआ। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर धार्मिक शोभायात्राएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। 15 व […]

You May Like

Breaking News