एप्पल न्यूज, डँसा/रामपुर बुशहर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डँसा में आयोजित दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का परशुराम स्थली देव दमुख के मन्दिर परिसर में भव्य समापन हुआ। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर धार्मिक शोभायात्राएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
15 व 16 अगस्त को सुबह से देर शाम तक ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नाटियों का दौर चलता रहा। जाहरु नाग शनेरी, देवता साहिब दोगणु लालसा, यज्ञेश्वर देवता शिंगला तथा जाख देवता रचोली की शोभायात्राओं ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।

समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सत्या देवी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
विधायक ने युवक मंडल डँसा को भवन की मरम्मत हेतु दो लाख रुपये तथा मेले के सफल आयोजन के लिए 40 हजार रुपये देने की घोषणा की। मन्दिर कमेटी डँसा ने राम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

विधायक ने मेले के सफल आयोजन पर समिति एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा इसे क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। शाम को देवताओं को पारंपरिक विधि से विदाई दी गई।
हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इसमें भाग लेकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र नेगी, जिला कांग्रेस महासचिव अनिरुद्ध सिंह, बीडीसी सदस्य सुदेश कौशिक, मंदिर कमेटी प्रधान खेल चंद नेगी, ग्राम पंचायत प्रधान देश राज, लेख राज नेगी सहित पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति व विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



