अभी राहत नहीं, हिमाचल में 24 अगस्त तक बारिश का “यलो अलर्ट”, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 13 km लंबा जाम

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार 19 और 22 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 20 और 21 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

23 और 24 अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।

अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बीते 24 घंटे के दौरान धौलाकुआं, संगड़ाह, जोत, खेरी, चुवाड़ी, पालमपुर, बलद्वाड़ा, कसोल, पांवटा साहिब, सलोणी, गोहर, नाहन, सराहन, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, मनाली, हमीरपुर और भुंतर में भारी बारिश दर्ज की गई।

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर जाम से आमजन बेहाल

भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे 35 घंटे तक बंद रहा। हालांकि अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन टकोली से औट तक 13 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में करीब 8,000 वाहन फंसे रहे।

सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नागचला, नौ मील और झलोगी टनल के मुहाने पर वाहनों को रोक दिया है।

वर्तमान में हाईवे पर दस स्थानों पर केवल सिंगल लेन यातायात ही चल रहा है, जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"हिमकेयर" योजना पर विधानसभा में हंगामा, विपक्षी भाजपा ने किया "वॉकआउट", भ्रष्टाचार खत्म करने को योजना में किया जा रहा सुधार -CM

Tue Aug 19 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला विधानसभा में भाजपा विधायक विनोद कुमार के सवाल पर असंतुष्ट विपक्षी भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विनोद का कहना था कि हिमकेयर से लोगों को लाभ नहीं दिए जा रहे बल्कि लोगों को पत्नी या मां के मंगलसूत्र बेचने पद रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम […]

You May Like

Breaking News