एप्पल न्यूज़, शिमला
पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 26 व 27 दिसंबर को प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
ऐसे में शिमला घूमने आए पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। राजधानी में जैसे ही बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए पर्यटक भी इसके साथ खुशी से झूमने लगे हैं।

शिमला में जैसे ही हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो पर्यटकको के चेहरे खिल उठे हैं शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
अब बर्फबारी शुरू हो गई है तो उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आएगी।
उधर कुफरी नारकंडा में हल्की बर्फबारी ने ही प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। कहीं पर भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। कुफरी से शिमला तक पहुंचने में ही 2 से अढ़ाई घण्टे जाम में रेंगना पड़ रहा है। पर्यटक हो या स्थानीय लोग जाम में फंसकर ठंड से ठिठुरने के साथ ही आवश्यक सेवाएं के लिए परेशान हो रहे हैं।