एप्पल न्यूज़, शिमला
DAV ALUMNI Association शिमला द्वारा शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत बरमु के केलटी में वृक्षारोपण किया गया, एसोसिएशन के सदस्यों के अतिरिक्त डी ए वी सीनियर सकैंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा देवदार के 50 पौधों का रोपण किया गया !
इस पौधारोपण मे एसोसिएशन के प्रधान सतीश सागर, उपप्रधान एस एन कपूर, के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुण गोयल, तथा वरिष्ठ सदस्य आर एस पठानिया, सुभाष सूद, इंद्रजीत संधु, अरुण तनवर के साथ अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

मौका पर बरमु पंचायत के उपप्रधान सुदेश कुमार एवं सदस्य पुष्पींदर ठाकुर उपस्थित रहे, वन विभाग की ओर से वन रक्षक प्रीती शर्मा और वन मित्र अदीति भी उपस्थित रहीं.
इस अवसर पर एस एन कपूर ने बताया कि डीएवी एलमनी एसोसिएशन समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती और प्रति बर्ष पौधारोपण का कार्य किया जाता है.
रमेश गंगोत्रा, संयुक्त सचिव, डीएवी एलमनी एसोसिएशन शिमला ने इस कार्य में सहयोग के लिए उपप्रधान ग्राम पंचायत बरमु सुदेश कुमार, वन विभाग एवं डीएवी स्कूल प्रबंधन लक्कड़ बाजार का भी धन्यवाद किया गया…….



