एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए आठ जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 1 और 2 सितम्बर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चम्बा और ऊना जिलों में सरकारी व निजी स्कूल, डीआईईटी, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज बंद रहेंगे।

प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।
उपायुक्तों ने अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।







