IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

8 वर्षों तक आमजन से GST लूट की जवाबदेही स्वीकार करे केंद्र सरकार- नरेश चौहान

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

वर्ष 2017 से गरीब व मध्यम वर्ग को रोटी, कपड़ा, मकान पर अत्याधिक कर उगाही से लूटा गया
 एप्पल न्यूज, शिमला
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में नवीन सुधारों को स्वागतयोग्य निर्णय बताते हुए कहा कि वर्ष 2017 में लागू किए गए जीएसटी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ने गत आठ वर्षों में देशवासियों से अत्याधिक कर वसूली कर उन्हें लूटा है।

केंद्र सरकार से इन आठ वर्षों तक लोगों से जीएसटी के माध्यम से अत्यधिक कर वसूली के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि वर्ष 2017 से 2025 तक देश के नागरिकों, विशेषकर सामान्य एवं गरीब लोगों को आवश्यक वस्तुओं जैसे कि दाल, रोटी, कपड़ा आदि पर कर एकत्रित कर लूटा किया।

अत्यधिक कर वसूली द्वारा पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने 55 लाख करोड़ रुपये से अधिक इकट्ठे और इस वसूली के लिए केंद्र को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
आज यहां एक प्रेस वार्ता में नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस शुरूआत से ही जीएसटी को लूट का तंत्र बताते हुए इसमें सुधारों की मांग कर रही थी लेकिन केंद्र सरकार इससे इकट्ठे हो रहे पैसे के लालच में विपक्ष की आवाज को बार-बार अनसुना करती रही।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था और आज केंद्र सरकार जिसे सुधारों और बचत उत्सव का नाम दे रही है उसे असल मायनों में सद्बुद्धि और पश्चाताप कहा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय वित्त मंत्रियों की अधिकतर नीतियां जन विरोधी रही हैं और उनके प्रत्येक कदम गरीब एवं मध्यम वर्ग के हितों के विरुद्ध रहे हैं।

जीएसटी सुधारों का निर्णय भी केंद्र की राजनीतिक मजबूरी दिखाई देता है क्योंकि आने वाले समय में बिहार सहित अन्य राज्य में चुनाव हैं तथा इन राज्यों में भाजपा को हार का आभास हो चुका है।
उन्होंने कहा कि यूपीए-2 के समय जीएसटी प्रणाली की नींव रखी गई थी और उस समय विभिन्न समितियों का गठन कर अलग-अलग मंचों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन विचार-विमर्श के पश्चात इसकी यूनिफॉर्म टैक्स प्रणाली के रूप पर कल्पना की गई थी।

वर्ष 2014 में सरकार बदलने के पश्चात भाजपा ने जनता को राहत देने के बजाय आमजन पर बोझ के रूप में जीएसटी को नई रूपरेखा प्रदान की।

जीएसटी के अन्तर्गत 5, 12, 18, 28 और 40 प्रतिशत की दरें तय की गई और समाज के प्रत्येक वर्ग से लगातार आठ वर्षों तक लूट जारी रही।
नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग सहित सम्पूर्ण देशवासियों को अत्याधिक कर वसूली के माध्यम से निचोड़ कर अपना खजाना भरती रही।

एक ओर गरीबों एवं मध्यम वर्ग को केन्द्र सरकार की असंवेदनशील और जन विरोधी नीतियों के कारण मंहगाई दर और तेजी से बढ़ती बेरोज़गारी से जूझना पड़ रहा था, वहीं दूसरी ओर अत्याधिक कर वसूली ने उन्हें आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया।

जीएसटी लागू होने से केंद्र सरकार ने जहां 55 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किए वहीं आम नागरिकों को आर्थिक तनाव से गुजरना पड़ा। कर संग्रह से लोगों की व्यय क्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ा और विकास की गति भी सुस्त पड़ी।
प्रधान सलाहकार मीडिया ने कहा कि भारत पिछले कुछ वर्षों से कम दरों पर रूस से कच्चे तेल की खरीद कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण इसका लाभ भी कुछेक बड़ी कंपनियों तक सीमित है।

डीजल और पैट्रोल की दरों में कमी न कर केंद्र ने इसके लाभ से आमजन को वंचित रखा है। यदि रूस से सस्ती दरों पर तेल आयात के लाभ लोगों को दिए जाते तो मंहगाई में कमी के साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती लेकिन केंद्र सरकार की नीतियां से बडे़ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने तक ही सीमित है।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया "2 दिन का वेतन"

Thu Sep 25 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, चौड़ा मैदान शिमला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश राज्य में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सराहनीय पहल की है। राज्य निदेशक वीरेन्द्र सिंह […]

You May Like

Breaking News