IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में रावण दहन के साथ नवरात्रि महोत्सव का सफल समापन

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

श्रीश्री दुर्गा पूजा के पावन उपलक्ष्य में एनजेएचपीएस सांस्कृतिक समिति द्वारा एनजेएचपीएस ग्राउंड में माँ भगवती की भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

नौ दिनों तक प्रतिदिन “माँ दुर्गा” की आराधना, शांति-पाठ एवं अनुष्ठानों के माध्यम से न केवल कर्मियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया, अपितु स्टेशन से निर्बाध विद्युत उत्पादन की भी मंगलकामना की गई।

पूरे उत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडाल दर्शन और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर ने माँ भगवती के श्रीचरणों में नमन कर निगम की उन्नति और समृद्धि की प्रार्थना की।

उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 30 सितंबर को भजन संध्या तथा 01 अक्तूबर को डांडिया नाईट का आयोजन हुआ, जिसमें कर्मियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्सव में चार चांद लगा दिए।

2 अक्तूबर को माँ भगवती की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन संपन्न हुआ। इसके उपरांत सायंकाल मानसरोवर रामलीला कमेटी, झाकड़ी द्वारा रामलीला का अंतिम चरण मंचित किया गया, जिसमें भगवान राम एवं रावण के बीच महायुद्ध का अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत हुआ।

रावण ने अपनी मायावी शक्तियों एवं असीम सामर्थ्य से भगवान राम को परास्त करने का भरसक प्रयास किया, किंतु अंततः भगवान राम ने अपनी दिव्य शक्ति से रावण का वध कर धर्म एवं सदाचार की विजय का संदेश दिया।

यह विजय हर वर्ष विजयादशमी के रूप में अच्छाई पर बुराई की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाई जाती है। इसके उपरांत रावण दहन संपन्न हुआ।

रावण दहन के पश्चात परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर ने समस्त आयोजन समिति और कर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।

रामलीला के भव्य मंचन में मुख्य अतिथि श्री राजीव कपूर जी ने कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय एवं संवादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से रामायण के चरित्रों को जीवंत कर उपस्थित जनसमूह को उस युग का सजीव अनुभव कराया।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का किया शुभारम्भ, बोले- आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक

Fri Oct 3 , 2025
एप्पल न्यूज, कुल्लू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला कुल्लू के रथ मैदान में सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने भगवान रघुनाथ जी की पारम्परिक रथ यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं।मीडिया से बातचीत करते […]

You May Like

Breaking News