एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर (शिमला)
रामपुर बुशहर उपमंडल की नोग वैली में स्थित शनेरी के जाहरू नाग मंदिर की नवनिर्मित कोठी परिसर में रविवार देर शाम भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है।
आग इतनी विकराल थी कि मंदिर की नवनिर्मित कोठी पूरी तरह जलकर राख हो गई। अभी मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने को था और जल्द ही इसकी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया जा रहा था।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार आग की ये घटना रविवार देर शाम की है जब अचानक से निर्माणाधीन मंदिर भवन से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
देखते ही देखते आग ने पूरी कोठी को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पानी की टंकियों व पाइपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लकड़ी से सुसज्जित काष्ठ की बनी कोठी इतनी तेजी से जलने लगी कि कुछ ही देर में पूरा मंदिर राख में तब्दील हो गई।

जानकारी मिलते ही आग पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह काबू पा लिया, लेकिन मंदिर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोठी का कार्य लगभग पूर्ण होने को था। जिसमें लकड़ी का बेहतरीन काम, सजावट और धार्मिक कलाकृतियाँ थीं। आग लगने से सभी वस्तुएं — लकड़ी की नक्काशी जलकर राख हो गई।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पा रही रहा है। शनेरी मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है।
इस भीषण अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार मंदिर पुनर्निर्माण में आर्थिक सहायता प्रदान करे और घटना की गहन जांच कराए।







