एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल मंत्रीमंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए सरकार डेढ़ लाख के बजाय 7 लाख रुपए प्रदान करेगी।
सरकार ने फैसला किया है कि पहली किश्त के रूप में पूरी तरह से डैमेज मकान के पुनर्निर्माण के लिए 4 लाख रुपए दिए जाएंगे ताकि प्रभावितों को कार्यालयों के चक्कर न लगने पड़ें।
इसी तरह आंशिक रूप से प्रभावितों को एकमुश्त डेढ़ लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल दौरे के दौरान 1500 करोड़ प्रदान करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार से ये राशि अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। प्रदेश सरकार ने अपने बूते ये राशि प्रदान करने का फैसला किया है।







