IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

शिमला के ठियोग में अग्निकांड, नमाणा गांव में 5 मकान राख, सिलिंडर फटने से बढ़ी आग, एक गाय जिंदा जली

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, ठियोग शिमला
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल की क्यार पंचायत के नमाणा गांव में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से पांच मकान जलकर राख हो गए। घटना में एक गाय जिंदा जल गई, जबकि मकानों में रखा सारा घरेलू सामान भी खाक हो गया।

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे गांव के एक घर में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इसी बीच घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया, जिससे आग की लपटें और तेज हो गईं और आसपास के चार अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

गांववासी उस समय घासनी में घास काटने या अपने-अपने कामकाज पर गए हुए थे। जब गांव में धुआं उठता देखा गया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टैंक से टुल्लू पंप व स्प्रे पंप की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन लकड़ी के बने मकानों के कारण लपटें तेजी से फैल गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के प्रयास देर तक जारी रहे।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से निकली चिंगारी से आग शुरू हुई होगी।

प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

केंद्र से हिमाचल को मिली 4500 करोड़ की सहायता, नवंबर में बिछेगा 1500 km सड़कों का जाल- विक्रमादित्य

Sun Oct 26 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के तहत पाहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में केंद्र सरकार से 4500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दो विभागों को मिली है जिसमें लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग […]

You May Like

Breaking News