एप्पल न्यूज, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि यह बयान ओछी, हताश और स्तरहीन राजनीति का प्रतीक है, जो हिमाचल जैसी शालीन राजनीतिक संस्कृति पर कलंक है।
राजीव राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू 75 लाख हिमाचलवासियों की जनभावनाओं, सम्मान और जनादेश के प्रतीक हैं। ऐसे में उनके विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग वास्तव में हिमाचल की जनता का अपमान है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा-आधारित राजनीति छोड़कर अब घटिया भाषा और व्यक्तिगत हमलों पर उतर आया है, जो उनकी मानसिक कुंठा और राजनीतिक निराशा को दर्शाता है।
राणा ने स्पष्ट मांग रखी कि इस मामले में संगठनात्मक व आवश्यक हो तो कानूनी कार्यवाही हो, ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि भविष्य में सोशल मीडिया को गटर राजनीति का माध्यम न बना सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम सुक्खू के सम्मान की रक्षा के लिए चट्टान की तरह एकजुट हैं और हिमाचल की राजनीति को मर्यादा, संवाद और जनहित की दिशा में ही आगे बढ़ने देंगे।







